देश की पहली सी-प्लेन सेवा शुरू, सिर्फ इतने मिनट में तय कर सकते 200 किमी का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की पहली सी-प्लेन सेवा (seaplane) को हरी झंडी दिखाई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इससे जुड़ी कई अहम जानकारी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2020, 3:47 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: पीएम मोदी ने शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सी-प्लेन सेवा को हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि यह देश की पहली सी-प्लेन सेवा है। यह सी-प्लेन केवड़िया से साबरमती रिवरफ्रंट के बीच चलेगी।

अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच जारी रहेगी यह सेवा

सी-प्लेन सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया। यह सेवा हर दिन सैलानियों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच जारी रहेगी।

पीएम मोदी ने सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का किया सफर

केवड़िया से साबरमती के बीच की दूरी लगभग 200 किलोमीटर

केवड़िया से साबरमती के बीच की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है, जो आप लगभग 40 मिनट में तय कर सकते हैं। बता दें कि इस सी-प्लेन विमान में तकरीबन 19 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।

पीएम मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज का भी किया उद्घाटन 

इससे पहले पीएम मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने इस क्रूज पर सफर किया।इस दौरान उन्होंने इस क्रूज से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा की।

No related posts found.