

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले दुमका पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में दुमका पहुंचे हुए हैं। यहां वह विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, यह मोदी की गारंटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका में भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस और झामुमो को भ्रष्टाचार का पोषक बताते हुए कहा, ये दिन रात भ्रष्टाचार कर देश और झारखंड को लूटने में लगे हैं।
यहां से बरामद 300 करोड़, 35 करोड़ के नोटों के पहाड़ देख आंखें फट जाती हैं। मैं प्रधानमंत्री बनने से पहले 15 साल सीएम भी रहा, लेकिन इतना पैसा कभी नहीं देखा। ये मगरमच्छ शराब के घोटाले, टेंडर घोटाले, खान-खनिज के घोटाले से पैसे बनाते हैं। चार जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर और तेज कार्रवाई होगी।
पीएम मोदी ने उपस्थित जनता से कहा, जेएमएम वालों ने गरीबों की थाली का राशन लूट लिया है। पानी पहुंचाने की योजन जल जीवन मिशन में भी भ्रष्टाचार किया। केंद्र से गरीबों के लिए भेजे जाने वाले सरकारी राशन को कालाबाजार में बेच दिया जाता है। जेएमएम वालों ने जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम तक बदल दिया है। मैं गरीब का अन्न, गरीब का पानी किसी को छीनने नहीं दूंगा।