PM Modi in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, जयकारों की गूंज, रामपथ तक कड़ी सुरक्षा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे
पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे


अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रख सकते हैं।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या को फूलों, भित्ति चित्रों और स्तंभों से सजाया गया है। यहां के प्रमुख स्थानों पर मोदी की तस्वीरों वाले विशाल पोस्टर लगाए गए हैं जबकि पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के बाहर भगवान राम की तस्वीरें लगाई गई हैं।

मुख्य शहर से लगभग 15 किमी दूर स्थित हवाईअड्डे से लेकर रामपथ तक व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अयोध्या में शनिवार सुबह भगवान राम के भक्ति गीत सुनाई दिए जबकि कई मंदिरों में बजने वाली घंटियों और मंत्र उच्चारण की ध्वनि हवाओं में गूंज उठी।

अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने शुक्रवार से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सुबह करीब 10.45 बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंच सकते हैं। हवाई अड्डे से वह सीधे अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह हवाई अड्डे पर लौटेंगे और नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद उनका एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।’’

उन्होंने बताया कि रैली में करीब डेढ़ लाख लोग भाग ले सकते हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री अयोध्या से रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन तक के मार्ग पर स्थापित कुल 40 मंचों पर 1,400 से अधिक कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सूत्रों ने पहले बताया था कि प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन तक यात्रा के दौरान रोड शो करेंगे और अयोध्या के लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे।

मोदी के अयोध्या में करीब तीन घंटे तक रहने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार