प्रधानमंत्री मोदी ने अगले महीने बिहार आने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है: भाजपा

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अगले महीने राज्य के दौरे की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (फाइल)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल)


पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अगले महीने राज्य के दौरे की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

चौधरी ने कहा कि अभी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, यह दौरा राज्यव्यापी महासंपर्क अभियान के दौरान होगा जो बुधवार को शुरू हुआ और 30 जून को समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें | मोदी का तंज- जीत की हैट्रिक के बाद भी राजनीतिक पंडितों के दिमाग नहीं खुले

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हाल ही में कहा गया है, हमने प्रधानमंत्री से महासंपर्क अभियान के दौरान बिहार का दौरा करने का आग्रह किया था। हमें सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तारीख तय होने के बाद हम आगे की जानकारी साझा करेंगे।’’

यह भी पढ़ें | आखिर राहुल ने BJP सरकार को क्यों करार दिया झूठी घोषणाओं की सरकार, पूरी पड़ताल

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम समय बचा है। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 2019 में प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों में से एक को छोडकर सभी पर जीत हासिल की थी लेकिन पिछले साल अगस्त में उसके बिहार में सत्ता से बाहर हो जाने के बाद से पार्टी को राज्य में कठिन दौर का सामना करना पड़ रहा है।

 










संबंधित समाचार