प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि तेलंगाना के लोगों के कौशल और राज्य की समृद्ध संस्कृति की काफी प्रशंसा की जाती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2023, 10:48 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि तेलंगाना के लोगों के कौशल और राज्य की समृद्ध संस्कृति की काफी प्रशंसा की जाती है।

दशकों लंबे आंदोलन के बाद 2014 में तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करके एक नया राज्य बनाया गया था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “तेलंगाना के स्थापना दिवस पर इस अद्भुत राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। तेलंगाना के लोगों के कौशल और राज्य की समृद्ध संस्कृति की बहुत प्रशंसा की जाती है। मैं तेलंगाना की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।”

 

Published : 

No related posts found.