PM Modi France Visit: पीएम मोदी फ्रांस में बैस्टिल दिवस परेड में शामिल हुए, जानिये समारोह की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में शुक्रवार को राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 July 2023, 5:03 PM IST
google-preferred

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में शुक्रवार को राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस का फ्रांस के इतिहास में एक विशेष स्थान है क्योंकि यह 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हुए हमले की याद दिलाता है।

इस समारोह का मुख्य आकर्षण बैस्टिल दिवस परेड होती है।

भारत की तीनों सेनाओं का 269 सदस्यीय दल परेड में भाग ले रहा है। फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी इस अवसर पर फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।

Published : 
  • 14 July 2023, 5:03 PM IST

Related News

No related posts found.