पीएम मोदी ने किया केरल की सबसे बड़ी मूर्ति का डिजिटल अनावरण, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को त्रिशूर जिले के पुन्कुन्नम सीतारामस्वामी मंदिर में भगवान हनुमान की एक मूर्ति का डिजिटल तरीके से अनावरण किया। इस मूर्ति को केरल में सबसे बड़ी मूर्ति करार दिया गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मोदी ने केरल के मंदिर मे भगवान हनुमान की 55 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया
मोदी ने केरल के मंदिर मे भगवान हनुमान की 55 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया


त्रिशूर (केरल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को त्रिशूर जिले के पुन्कुन्नम सीतारामस्वामी मंदिर में भगवान हनुमान की एक मूर्ति का डिजिटल तरीके से अनावरण किया। इस मूर्ति को केरल में सबसे बड़ी मूर्ति करार दिया गया है।

मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साथ ही 22 कैरेट सोने का 'सोपानम' भी समर्पित किया।

यह भी पढ़ें | सबरीमाला केस: सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश सुनाने से किया इनकार

एक विज्ञप्ति में, मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि मोदी ने भगवान हनुमान की 55 फुट की पत्थर की मूर्ति का अनावरण किया।

 

यह भी पढ़ें | Kerala: इस मंदिर में ओणम पर बंदरों को परोसा जाता है भोज










संबंधित समाचार