PM Modi Bihar Visit: भागलपुर पहुंचे पीएम मोदी, बिहार में गरमाई राजनीति

बिहार में चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर माहौल गर्म है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 February 2025, 3:42 PM IST
google-preferred

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर पहुंच चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान समेत कई वरीय नेता मौजूद हैं।

पीएम मोदी भागलपुर से किसानों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इस दौरान उन्होंने बिहार की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

चिराग पासवान ने कहा कि जिस लक्ष्य के साथ हमलोग निकले हैं, उस संकल्प को पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में जरूर पूरा करेंगे। आप लोग पीएम मोदी स्वागत करें।

Caption

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने मंच पर पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के छोटे व सीमांत किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को एक आंदोलन के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है।

आज प्रधानमंत्री मोदी का 10 हजार एफपीओ बनाने का संकल्प भी पूरा हो रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री 10,000वें किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी पहले पूर्णिया एयरपोर्ट उतरे, फिर हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे। भागलपुर में पीएम मोदी का स्वागत सीएम नीतीश कुमार ने किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान दौरान दोनों नेताओं ने एनडीए एकता का परिचय दिया। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का नए साल में पहला बिहार दौरा है।

Published : 
  • 24 February 2025, 3:42 PM IST