जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, धारा 370 हटने के बाद एक मंच पर सब नेता, जानिये क्या है एजेंडा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक होने जा रही है। धारा 370 हटने के बाद सभी जम्मू कश्मीर की सभी पार्टियां और नेता एक साथ पीएम मोदी के साथ बैठक कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज एक अहम सर्वदलीय बैठक होने जा रही है। इस बैठक में जम्मू कश्मीर की  सभी पार्टियों के सभी प्रमुख नेता पीएम मोदी के साथ एक मंच पर दिखेंगे। जम्मू कश्मीर से धार 370 हटने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब वहां के नेता पीएम मोदी से मिलकर एक साथ बैठक कर रहे हैं। सर्वदलीय बैठक में जम्मू कश्मीर के  8 पार्टियों के 12 प्रमुख नेता शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे।  

इस सर्वदलीय बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई है। बैछक में जम्मू कश्मीर की स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश के भविष्य को लेकर सभी नेताओं से व्यापक चर्चा की जायेगी। हालांकि अभी तक बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि बैठक का मुख्य एजेंडा जम्मू-कश्मीर में शांति, स्थिरता, सुरक्षा और विकास के स्थायी वातावरण का रोडमैप बनाना है। इससे अलावा जम्मू-कश्मीर से अन्य राजनीतिक प्रक्रियाओं पर भी बात हो सकती है। बैठक में बातचीत का दायरा बेहद व्यापक होने की संभावना जतायी जा रही है।

पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में शामिल होने के लिये जम्मू कश्मीर के लगभग सभी नेता बुधवार को अपने एजेंडे के साथ दिल्ली पहुंच गए। इनमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रह सकते हैं। उनके अलावा इसके अलावा होम सेक्रेटरी और पीएमओ के कुछ अधिकारी भी बैठक में शामिल रह सकते हैं।










संबंधित समाचार