महराजगंजः मंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन शुरू, जानिये कब होगा ट्रायल
आगामी 4 से 7 फरवरी तक अयोध्या और 13 से 16 फरवरी तक लखनऊ में होने वाली प्रदेशीय खेल प्रतियोगिताओं में जनपद के खिलाडियों का चयन, ट्रायल प्रारंभ हो गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
महराजगंजः जनपद में खेलों की गतिविधियां पिछले दिनों से काफी तेज दिखाई पड़ रही हैं। जनपद के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अगले चरण में गोरखपुर में जोन स्तरीय और अयोध्या व लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर हैंडबाॅल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज को विस्तृत जानकारी देते हुए उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एक फरवरी को जिला में चयनित खिलाडियों का मंडलीय चयन ट्रायल दो फरवरी को होगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नन्ही परी को रामनगरी अयोध्या से आया बुलावा, जानिये छोटी सी उम्र में बड़ी प्रसिद्धि की उसकी कहानी
ध्यान रखें यह प्रमुख बातें
प्रदेशीय स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुछ दिशा निर्देश भी खेल विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। इसमें एक फरवरी को प्रातः 11 बजे बालक एवं बालिका वर्ग के हैंडबाॅल टीम का चयन ट्रायल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किया कमेटी का गठन
जनपदीय चयन में केवल महराजगंज के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे तथा दो फरवरी को मंडलीय चयन में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया के खिलाड़ी भाग लेंगे।
उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को हाईस्कूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, कलर फोटो लाना अनिवार्य है।