महराजगंजः मंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन शुरू, जानिये कब होगा ट्रायल

आगामी 4 से 7 फरवरी तक अयोध्या और 13 से 16 फरवरी तक लखनऊ में होने वाली प्रदेशीय खेल प्रतियोगिताओं में जनपद के खिलाडियों का चयन, ट्रायल प्रारंभ हो गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

Updated : 30 January 2024, 4:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद में खेलों की गतिविधियां पिछले दिनों से काफी तेज दिखाई पड़ रही हैं। जनपद के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अगले चरण में गोरखपुर में जोन स्तरीय और अयोध्या व लखनऊ में होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर हैंडबाॅल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज को विस्तृत जानकारी देते हुए उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एक फरवरी को जिला में चयनित खिलाडियों का मंडलीय चयन ट्रायल दो फरवरी को होगा। इसके बाद चयनित खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 

ध्यान रखें यह प्रमुख बातें
प्रदेशीय स्तरीय इस प्रतियोगिता में कुछ दिशा निर्देश भी खेल विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। इसमें एक फरवरी को प्रातः 11 बजे बालक एवं बालिका वर्ग के हैंडबाॅल टीम का चयन ट्रायल किया जाएगा।

जनपदीय चयन में केवल महराजगंज के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे तथा दो फरवरी को मंडलीय चयन में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया के खिलाड़ी भाग लेंगे।

उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक  खिलाड़ी को हाईस्कूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, कलर फोटो लाना अनिवार्य है। 

Published : 
  • 30 January 2024, 4:56 PM IST

Related News

No related posts found.