कांग्रेस नेता पीएल पुनिया बोले..प्रधानमंत्री के नाम पर लोकसभा चुनाव के बाद होगा फैसला

डीएन ब्यूरो

कोलकाता में विपक्ष की महारैली के ठीक एक दिन बाद कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है प्रधानमंत्री के नाम का फैसला लोकसभा चुनाव के बाद में होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढें और क्या कहा पीएल पुनिया ने..

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया


नई दिल्ली: कोलकाता में विपक्ष की में महारैली के एक दिन बाद कांग्रेस नेता पीएल पुनिया प्रधानमंत्री पद को लेकर कहा है कि इस पर फैसला चुनाव के बाद होगा। कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, 'जहां तक पीएम पद के उम्मीदवार की बात है, यह पद फिलहाल खाली नहीं है। यह मुद्दा चुनाव के बाद तय किया जाएगा।' पुनिया ने कहा कि लोकतंत्र में प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। पीएम पद के लिए सभी योग्य हैं। वे लोग (बीजेपी) विपक्ष की बढ़ती ताकत को देख रहे हैं इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जीत के बाद पीएल पुनिया पहुंचे लखनऊ.. कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत 

यह भी पढ़ें | INDIA bloc Meeting: राज्य स्तर पर सीटों का बंटवारा, 22 को देशभर में प्रदर्शन, जानिये ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बड़े फैसले

आपको बतादें कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को कोलकाता में आयोजित की गई एक रैली में प्रमुख विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Poll: कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा को टिकट










संबंधित समाचार