पिक्चर अभी बाकी है: पावर सीज होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने कहा- जाऊंगा हाईकोर्ट, सांसद पंकज चौधरी हैं भ्रष्टाचार के सबसे बड़े आरोपी

शिवेंद्र चतुर्वेदी

दो साल पहले महराजगंज जिला पंचायत में 13 करोड़ के टेंडर को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान और सांसद पंकज चौधरी के बीच शुरु हुई जंग अब नये मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। पावर सीज होने के अगले ही दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद पंकज चौधरी पर भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा आरोपी होने का आरोप मढ़ डाला, साथ ही कहा कि वे सारे मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, चौहान समाज के उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता और चंदौली से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके संजय चौहान और सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आय़ोजन किया। 

इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने कहा कि वह सांसद पंकज चौधरी की वजह से भाजपा छोड़ने को मजबूर हुये। सांसद चाहते थे कि मैं उनके कहे अनुसार भ्रष्टाचार के हर गलत काम करुं, जब मैंने मना किया तो वे मुझे तरह-तरह से परेशान करने लगे।

चौहान ने कहा कि 1995 से ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सांसद पंकज चौधरी के पास ही रही है। इन सभी 25 साल के कामकाज की जांच हो जाये तो भ्रष्टाचार के एक बहुत बड़े घोटाले का खुलासा हो जायेगा। इन पच्चीस साल में जितने भी ठेके आवंटित किये गये, सभी पंकज चौधरी के आदमियों को दिये गये। 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ठेकेदारों व उनकी फर्मों का नाम गिनाते हुए कहा कि इनके माध्यम से सांसद खुद पर्दे के पीछे से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

उन्होंने कहा कि वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। पावर सीज किये जाने के पहले उन्हें कोई नोटिस तक नहीं दी गयी जिससे जांच कमेटी के सामने मैं अपना पक्ष तक नहीं रख सका। सत्ता के दबाव में इस एकतरफा कार्यवाही के खिलाफ मैं न्यायालय का दरवाजा खटखटाऊंगा। 

यह भी पढ़ें: संजय चौहान का ऐलान, सांसद पंकज चौधरी के खिलाफ गोरखपुर मंडल की सड़कों पर उतरेगा चौहान समाज

चौहान समाज के उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता और चंदौली से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके संजय चौहान ने प्रेस वार्ता में कहा कि चौहान समाज के लोग सांसद पंकज चौधरी के खिलाफ गोरखपुर मंडल की सड़कों पर उतरेंगे। 

संजय चौहान ने कहा कि पौने पांच तक सांसद ने अपने इशारों पर जिला पंचायत अध्यक्ष को खूब नचाया और मनमर्जी से हर गलत काम का दबाव डाला जब प्रभुदयाल ने गलत काम करने से मना कर दिया तो सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष के उत्पीड़न में जुट गये। 

एक षड़यंत्र के तहत सांसद ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पावर को सीज करा दिया और अब उनका उत्पीड़न करा रहे हैं। संजय चौहान ने कहा कि सांसद पंकज चौधरी के सत्ता के इस दुरुपयोग से प्रदेश के चौहान समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है और पंकज चौधरी के इस उत्पीड़न का बदला पूरा चौहान समाज भाजपा से 2022 के चुनाव में लेगा।

 










संबंधित समाचार