संजय चौहान का ऐलान- सांसद पंकज चौधरी के खिलाफ गोरखपुर मंडल की सड़कों पर उतरेगा चौहान समाज

चौहान समाज के उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता और चंदौली से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके संजय चौहान ने बुधवार को आय़ोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि चौहान समाज के लोग सांसद पंकज चौधरी के खिलाफ गोरखपुर मंडल की सड़कों पर उतरेंगे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

Updated : 25 November 2020, 6:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान के उत्पीड़न और पावर सीज किये जाने से नाराज चौहान समाज के उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता और चंदौली से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके संजय चौहान ने ऐलान किया है कि उनके समाज के लोग सांसद पंकज चौधरी के खिलाफ गोरखपुर मंडल की सड़कों पर उतरेंगे।

बुधवार को सपा के जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संजय चौहान ने कहा कि पौने पांच तक सांसद ने अपने इशारों पर जिला पंचायत अध्यक्ष को खूब नचाया और मनमर्जी से हर गलत काम का दबाव डाला जब प्रभुदयाल ने गलत काम करने से मना कर दिया तो सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष के उत्पीड़न में जुट गये।

यह भी पढ़ें: पिक्चर अभी बाकी है, पावर सीज होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने कहा- जाऊंगा हाईकोर्ट, सांसद पंकज चौधरी हैं भ्रष्टाचार के सबसे बड़े आरोपी 

एक षड़यंत्र के तहत सांसद ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पावर को सीज करा दिया और अब उनका उत्पीड़न करा रहे हैं।

संजय चौहान ने कहा कि सांसद पंकज चौधरी के सत्ता के इस दुरुपयोग से प्रदेश के चौहान समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है और पंकज चौधरी के इस उत्पीड़न का बदला पूरा चौहान समाज भाजपा से 2022 के चुनाव में लेगा।

Published : 
  • 25 November 2020, 6:47 PM IST

Related News

No related posts found.