अयोध्या से बस्ती जा रही पिकअप पलटी, खुला काले कारोबार का बड़ा राज

अयोध्या में मथुरा से बस्ती जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2024, 7:21 PM IST
google-preferred

अयोध्या: रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा के बगल मथुरा से पनीर लादकर बस्ती की ओर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से मिलावटी माल का राज भी खुल गया। पिकअप में मिलावटी और कैमिकल युक्त पनीर की बड़ी खेप बरामद की गई, जिसे जांच के लिये भेज दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिकअप में मानक के विपरीत वगैर एसी लगभग 30 कुंतल 80 किलो पनीर के साथ बदहवास वाहन चालक को चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल ने देखा। मौके पर टीम के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी ने डीसीएम लदी पनीर की सैम्पलिंग कराई है। 

डाइनामाइठ न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा के बगल मथुरा से पनीर लादकर बस्ती की ओर जा रही डीसीएम संख्या यूपी 85 एटी 5828 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए विपरीत दिशा में पलट गयी। 

कैमिकल युक्त एवं मिलावटी पनीर संलिप्त रैकेट की आशंका में चौकी प्रभारी अग्रवाल ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी माणिक चंद से सम्पर्क किया। 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एक टीम गठित गठित कर मौके पर पहुंचकर सैपलिंग की।मु ख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में टोटल  लो एवं कैमिकल युक्त पनीर पाई गयी है। जिसकी जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 

चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल ने बताया कि उक्त पनीर मथुरा स्थित मयंक डेयरी से बस्ती ले जाई जा रही थी। गति तीव्र के दौरान अचानक ब्रेक लगाते ही डिवाइडर क्रास करते हुए हाई टेंशन पोल से टकरा गयी। 

एयरकंडीशन वाहन के बदले जनरल वाहन पर लादकर ले जाने पर मिलावट की आशंका हुई। जिसको लेकर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।