

इंस्टाग्राम पर कथित रूप से ‘जंगली गैंग उचाना किंग’ नामक आईडी बनाकर उसपर असलहों के साथ फोटो अपलोड करने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद (हरियाणा): इंस्टाग्राम पर कथित रूप से ‘जंगली गैंग उचाना किंग’ नामक आईडी बनाकर उसपर असलहों के साथ फोटो अपलोड करने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उचाना थाने के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्टाग्राम पर ‘जंगली गैंग उचाना किंग’ के नाम से आईडी बनाई गई है, जिस पर असलहा से लैस युवकों के फोटो अपलोड किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब आईडी को खोल कर देखा तो उसमें काफी युवकों के असलहों के साथ फोटो थे।
उन्होंने कहा कि जिन युवकों के असलहे के साथ फोटे हैं, उनकी पहचान नहीं हो सकी लेकिन इस तरह की तस्वीरें अपराध को बढावा देने वाली एवं आमजन के मन में दहशत तथा खौफ पैदा करने वाली हैं।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No related posts found.