Philippines RAI Typhoon: फिलीपींस में RAI तूफान ने मचाई बड़ी तबाही, अब तक 208 लोगों की मौत, कई लापता

फिलीपींस इन दिनों तबाही का मंजर बना हुआ है, देश में RAI तूफान के कहर ने कई की जाने ले ली है, वहीं कई लोग लापता हो गए है। पूरी खबर पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2021, 1:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: फिलीपींस में RAI तूफान ने तबाही मचा दी है। RAI तूफान की चपेट मे आकर 208 लोगों की जान चली गई है। वहीं कई लोग तूफान में लापता हो गए है। 

फिलीपींस की स्थानीय पुलिस ने बताया कि  RAI तूफान ने द्वीपसमूह के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस तूफान के आने बाद से करीब  3 लाख लोगों को अपना घर छोड़ कर कहीं और जाना पड़ा है। वहीं फिलीपींस रेड क्रॉस ने बताया कि RAI तूफान ने तटीय क्षेत्र को पूरी तरह से उजाड़ दिया है। 

बता दें कि फिलीपींस में आए RAI तूफान को 5वीं कैटेगरी का तूफान माना गया है, जो कितना भायनक है, ये तो फिलीपींस की हालात देख कर पता चलता है। इस तूफान ने फिलीपींस के बोहोल प्रांत में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। 

इसके साथ RAI तूफान का बुरा असर इसने सेबू, लेयते और सुरिगाओ डेल नॉर्ट  में भी पड़ा है। इस तूफान ने सर्फिंग की फेमस जगह सिरगाओ और दीनागट द्वीप समूह को भी बर्बाद किया है।

No related posts found.