Corona Vaccine: अमेरिका में भी मिली फाइजर के कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, ट्रम्प ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात

अमेरिका ने फाइजर के वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2020, 12:23 PM IST
google-preferred

वॉशिंगटनः अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने दवा निर्माता कंपनी फाइजर द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है। एफडीए के बाहरी सलाहकारों की एक समिति ने गुरुवार को इस टीके को मंजूरी दे दी थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सबसे पहले यह वैक्सीन कोरोना के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को दी जाएगी। एफडीए की ओर से फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग को मंजूरी देने के इस फैसले को ऐतिहासिक माना जा रहा है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- फाइजर और मॉडर्ना ने घोषणा की है कि उनकी कोरोना वैक्सीन 95 फीसद तक कारगर है जोकि उम्मीद से कहीं अधिक है। ये दोनों ही वैक्सीन काफी सुरक्षित भी मानी जा रही हैं। वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों पर इसके कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े हैं।