पीएफआई फुलवारीशरीफ साजिश मामलाः एनआईए ने तीन राज्यों में 25 स्थानों पर की छापेमारी

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की साजिश के सिलसिले में तीन राज्यों में 25 स्थानों पर छापेमारी की।

एनआईए (फाइल)
एनआईए (फाइल)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की साजिश के सिलसिले में तीन राज्यों में 25 स्थानों पर छापेमारी की।

ये छापे आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए सदस्यों को प्रशिक्षित करने की पीएफआई की साजिश के सिलसिले में मारे गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक प्रवक्ता ने बताया कि ये छापे बिहार के कटिहार जिले, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और शिमोगा जिलों एवं केरल के कसारगोड, मलप्पुरम, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम जिलों में संदिग्धों के परिसरों में मारे गए।

यह भी पढ़ें | एनआईए ने पंजाब और हरियाणा में आतंकवादियों के सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे

उन्होंने कहा कि छापे के दौरान मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, सिम कार्ड, पेन ड्राइव और डेटा कार्ड सहित कई डिजिटल उपकरणों के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज और प्रतिबंधित संगठन से संबंधित सामग्री भी जब्त की गई। एजेंसी ने 17.50 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं।

एजेंसी ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में 16 परिसरों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि बंतवाल, उप्पिनंगडी, वेनूर और बेलथांगडी में भी छापेमारी की गई।

बिहार में, एजेंसी ने कटिहार जिले के मुजफ्फर टोला इलाके में महबूब आलम के परिसरों की बुधवार को तलाशी ली। आलम के कुछ रिश्तेदारों से भी एनआईए के अधिकारियों ने पूछताछ की।

यह भी पढ़ें | NIA Raids In Six States: एनआईए की छह राज्यों में छापेमारी, एक गिरफ्तार, जानिये ISIS झारखंड मॉड्यूल से जुड़ा पूरा मामला

सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों को तलाशी के दौरान जिला पुलिस कर्मियों की मदद मिली। मामले की जांच के सिलसिले में अब तक कुल 85 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं।

पिछले साल पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में पीएफआई के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था जिससे केंद्र सरकार द्वारा संगठन पर प्रतिबंध लगाए जाने से कुछ महीने पहले पीएफआई की गतिविधियां उजागर हुई थीं।

 










संबंधित समाचार