Petrol pump: पंजाब और हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप पर स्थिति सामान्य होती दिखी

पंजाबभर के सभी पेट्रोल पंप पर बुधवार को स्थिति सामान्य होने लगी। ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते एक दिन पहले यहां के पेट्रोल पंप पर ईंधन खत्म होने से अफरातफरी का माहौल था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 January 2024, 4:37 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़:  पंजाबभर के सभी पेट्रोल पंप पर बुधवार को स्थिति सामान्य होने लगी। ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते एक दिन पहले यहां के पेट्रोल पंप पर ईंधन खत्म होने से अफरातफरी का माहौल था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नए कानून के तहत ‘हिट-एंड-रन’ मामलों में सख्त दंड के प्रावधानों के खिलाफ ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते ईधन भंडार के शीघ्र खत्म होने की आशंका के मद्देनजर मंगलवार को पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर पेट्रोल पंप पर ईंधन लेने के लिए वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई थीं।

पंजाब के कुछ जिलों के अधिकारियों ने बाद में शाम को कहा था कि ट्रक चालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। उन्होंने लोगों से अग्रह किया कि वे ईंधन खत्म होने की आशंका के कारण अनावश्यक पेट्रोल-डीजल और गैस नहीं खरीदें।

पंजाब ‘पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन’ के महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि स्थिति अब सामान्य हो रही है और शाम तक डिपो से सभी पेट्रोल पंप तक आपूर्ति पहले की तरह सामान्य हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में बुधवार को पेट्रोल पंप पर मंगलवार की तरह लंबी-लंबी कतारें नहीं दिखीं।

इसी तरह, हरियाणा में पेट्रोल पंप पर भी हालात सामान्य रहे। पंचकूला और अंबाला सहित राज्य के कई हिस्सों में पेट्रोल पंप पर एक दिन पहले लंबी-लंबी कतारें देखी गई थीं।

 

Published : 
  • 3 January 2024, 4:37 PM IST

Related News

No related posts found.