महिला चिकित्सक पर हमले के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला और अपडेट

डीएन ब्यूरो

केरल के कन्नूर जिले में एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक पर कथित रूप से हमला करने के मामले में सोमवार को 48 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महिला चिकित्सक पर हमले के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
महिला चिकित्सक पर हमले के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार


कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक पर कथित रूप से हमला करने के मामले में सोमवार को 48 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि महेश नामक व्यक्ति ने थलासरी सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक पर हमला कर दिया था जहां वह एक कार दुर्घटना के बाद रविवार देर रात दो बजे इलाज के लिए आया था।

पुलिस के अनुसार डॉ अमृता की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘आरोपी ने उस समय डॉक्टर पर हमला कर दिया जब वह उसकी जांच कर रही थीं। वह एक कार दुर्घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल आया था। उसकी सीने की पसली टूट गयी थी।’’

पुलिस ने बताया कि महेश नशे में था और जब जांच पड़ताल करने के लिए डॉक्टर ने उसके सीने को छुआ तो वह नाराज हो गया और उसने डाक्टर पर हमला कर दिया।










संबंधित समाचार