भारतीय बाजार से पेप्सिको के बॉटलर वरुण बेवरेजेज को बड़ी उम्मीदे, जानिए क्या कहा

पेप्सिको के बॉटलर वरुण बेवरेजेज को भारतीय शीतल पेय बाजार में ”महत्वपूर्ण वृद्धि” की उम्मीद है। कंपनी ने खपत में लगातार वृद्धि का भरोसा जताते हुए कहा कि सभी उत्पाद श्रेणियों में बिक्री बढ़ी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2023, 3:06 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पेप्सिको के बॉटलर वरुण बेवरेजेज को भारतीय शीतल पेय बाजार में ''महत्वपूर्ण वृद्धि'' की उम्मीद है। कंपनी ने खपत में लगातार वृद्धि का भरोसा जताते हुए कहा कि सभी उत्पाद श्रेणियों में बिक्री बढ़ी है।

वरुण बेवरेजेज (वीबीएल) ने कहा कि वृद्धि आबादी की बदलती बनावट, युवा उपभोक्ताओं की बढ़ती खर्च करने की शक्ति, तेजी से होता शहरीकरण और बढ़ती ग्रामीण खपत जैसे कारकों से प्रेरित होगी।

वीबीएल ने अपनी ताजावार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी उच्च मांग अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी क्षमताओं को और बढ़ा रही है।

कंपनी ने कहा कि वीबीएल अपनी बाजार उपस्थिति को और बढ़ाने के लिए इसे नए क्षेत्रों और कम-पहुंच वाले क्षेत्रों में विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एनर्जी ड्रिंक 'स्टिंग' जैसे नए उत्पादों की पेशकश ने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है और मूल्यवर्धित डेयरी खंड में हाल ही में पेश किए गए उत्पादों को सकारात्मक उपभोक्ता प्रतिक्रिया मिली है।

No related posts found.