Atlee का मज़ाक उड़ाने पर Kapil Sharma को लोगों ने लताड़ा! Comedian का आया जवाब

एटली के लुक का मज़ाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की कड़ी आलोचना की जा रही थी। अब कपिल का इस पर रिएक्शन आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 18 December 2024, 7:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हाल ही में एटली अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) के प्रोमोशन के लिए अपनी टीम के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे थे। वहां सभी ने काफी मस्ती की लेकिन अब एटली (Atlee) के लुक्स का मज़ाक उड़ाने के लिए सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की कड़ी आलोचना की जा रही थी। अब कपिल शर्मा का इसपर रिएक्शन आया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक शख्स ने एटली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कपिल शर्मा ने एटली के लुक का किया अपमान? एटली ने एक बॉस की तरह जवाब दिया, दिखावे से मत आंकिए, दिल से आंकिए।

कपिल ने उड़ाया एटली का मज़ाक

कपिल ने दिया अपना रिएक्शन

कपिल ने इस ट्विट का रिपलाई देते हुए लिखा, 'डियर सर, क्या आप मुझे समझा सकते हैं कि कब मैंने इस वीडियो में लुक्स के बारे में बात की थी? कृपया सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं। धन्यवाद। (दोस्तों देखें और खुद निर्णय लें, भेड़ की तरह किसी के ट्वीट का अनुसरण न करें)'।

क्या सच में कपिल ने किया एटली का अपमान?

बता दें कि कपिल ने अपने शो में एटली से उनके लुक्स को लेकर नहीं बल्कि उनकी उम्र को लेकर सवाल किया। कपिल ने पूछा था कि आप इतने बड़े डाइरेक्टर हैं तो कभी किसी स्टार को ऐसा लगा ही न हो कि आप एटली हैं। इसका जवाब देते हुए एटली ने कहा था, अपिरियंस से जज न करें, दिल से करें। 

Published : 
  • 18 December 2024, 7:01 PM IST

Related News

No related posts found.