Uttar Pradesh: बिजली मीटर लगाने पहुंचे विद्युत कर्मियों का लोगों ने किया विरोध, जानिये पूरा मामला

शहर की एक सोसायटी में विद्युत विभाग द्वारा मल्टीपल कनेक्शन मीटर लगाये जाने का वहां के निवासियों ने विरोध किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2023, 4:52 PM IST
google-preferred

नोएडा: शहर की एक सोसायटी में विद्युत विभाग द्वारा मल्टीपल कनेक्शन मीटर लगाये जाने का वहां के निवासियों ने विरोध किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के सेक्टर 74 स्थित अजनारा ग्रांड हेरिटेज सोसाइटी में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की टीम पुलिस बल के साथ मल्टीपल कनेक्शन मीटर लगाने पहुंची थी।

सोसायटी के कुछ लोगों ने बिल्डर, एओए और नोएडा प्राधिकरण के बीच त्रिपक्षीय समझौते के बिना मीटर बदलवाने में असहमति जताई और विरोध किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया।

वहीं सोसायटी के निवासियों ने पुलिस पर कुछ बुजुर्ग निवासियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्होंने बिल्डर को बिजली मीटर और बिजली की फिटिंग के पैसे का पूर्व में ही भुगतान किया है और इसके बाद भी बिजली विभाग के लोग उनसे जबरन मीटर की एवज में मोटी रकम वसूल रहे हैं।

Published : 
  • 16 May 2023, 4:52 PM IST

Related News

No related posts found.