पलामू में पीडीएस दुकानदार की गोली मारकर हत्या

झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के भिखहीपलवा गांव में मंगलवार देर शाम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदार बंगाली उरांव (40) को अज्ञात अपराधियों ने तीन गोलियां मारीं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये और अस्पताल ले ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी।

Updated : 13 July 2023, 8:22 AM IST
google-preferred

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के भिखहीपलवा गांव में मंगलवार देर शाम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदार बंगाली उरांव (40) को अज्ञात अपराधियों ने तीन गोलियां मारीं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये और अस्पताल ले ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की गोली उरांव के पैर, पीठ और सीने में लगी। गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एमआरएमसीएच) ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार अपराधियों की तीन गोलियां बंगाली को लगी थीं।

छतरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी ( एसडीपीओ) अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

परिजनों के अनुसार घटना कल रात्रि नौ बजे के आसपास की है। पीडीएस दुकानदार बंगाली उरांव घर में थे, तभी बाइक से पहुंचे चार अपराधी उनके घर में घुस गये।

हमलावारों ने पहले पिस्तौल से गोलीबारी करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चलने पर उन्होंने राइफल से बंगाली उरांव को तीन गोलियां मारीं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

इस घटना को पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले पंचायत चुनाव में बंगाली उरांव के बहनोई चुनाव लड़ रहे थे और इसमें बंगाली ने उनकी कोई मदद नहीं की थी।

पांच दिन पहले इस मामले को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी और छतरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आशंका जताई है कि घटना के पीछे यही कारण हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Published : 
  • 13 July 2023, 8:22 AM IST

Related News

No related posts found.