Paytm Payments: आप भी करते हैं पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल तो पढ़ें ये जरूरी खबर, RBI ने नई घोषणा

यदि आप भी पेटीएम वॉलेट का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2024, 12:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यदि आप भी पेटीएम वॉलेट का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम वॉलेट को लेकर नई घोषणा की है। 

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने वाले 80-85 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं को नियामकीय कार्रवाई के कारण किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:Apple ने M3 चिप के साथ नया MacBook Air लॉन्च किया, जानिये इसकी कीमत

हालांकि दास ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े वॉलेट को अन्य बैंकों के साथ जोड़ने की समयसीमा 15 मार्च तय की गई है। इसके साथ ही उन्होंने समय सीमा आगे बढ़ाये जाने की संभावना से इनकार किया।

आरबीआई द्वारा शेष उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप को अन्य बैंकों से जोड़ने की सलाह दी गई है। रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने से रोक दिया।

दास ने कहा कि 15 मार्च तक का दिया गया समय पर्याप्त है और इसे आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि 80-85 प्रतिशत पेटीएम वॉलेट अन्य बैंकों से जुड़े हुए हैं और शेष 15 प्रतिशत को अन्य बैंकों से जुड़ने की सलाह दी गई है।

पेटीएम पेमेंट्स की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उनके पास 3 करोड़ वॉलेट्स रजिस्टर्ड हैं. इसका 15 फीसदी 45 लाख होता है।