

भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। हमेशा चर्चा बने रहने वाले पवन सिंह अब पत्नी ज्योति सिंह से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह हमेंशा चर्चा बने रहते हैं। लेकिन, इस बार पवन सिंह निजी कारणों से चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने आरा फैमिली कोर्ट में पत्नी के ज्योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है।
गुरुवार को फैमिली कोर्ट में पवन सिंह की तारीख थी, जिसमें वे तो नहीं पहुंचे लेकिन उनकी पत्नी आई थी। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। अब इस मामले की अगली सुनावाई 26 मई को होगी
दूसरी तरफ, सुपरस्टार की पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख दी है। पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योती सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कि ज्योति अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। लेकिन पवन सिंह ने तलाक की अर्जी दाखिल की हैं।
बता दें कि यूपी के बालिया की रहने वाली ज्योती सिंह ने 2018 में पवन सिंह के साथ सात फेरे लिए थे। पवन सिंह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते हैं। दोनों के बीच विवाद होता रहता है। इसी विवाद को लेकर तलाक की अर्जी दी गई है। आरोप है कि शादी के बाद पवन सिंह ने दो बार पत्नी का गर्भपात कराया था।