Bureaucracy: एसके सिंघल बिहार के नये DGP नियुक्त, जानिये उनके बारे में कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

संजीव कुमार सिंघल बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किये गये हैं। सिंघल को डीजीपी की कमान सौंपे जाने की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये एसके सिंघल के बारे में

एसके सिंघल
एसके सिंघल


पटना: बिहार काडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंघर बिहार के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किये गये हैं।  अगले आदेश तक वह इस पद पर बने रहेंगे। सिंघल को बिहार के डीजीपी की कमान सौंपे जाने की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दी है। एसके सिंघल 31 अगस्त 2021 को इश पद से सेवानिवृत्त होंगे।

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एस के सिंघल राज्य पुलिस प्रमुख गुप्तेशर पांडेय के सिंतबर में स्वैछिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद से इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। इससे पहले एसके सिंघल होमगार्ड और अग्निशमन में डीजी सह कमांडेंट जेनरल थे। फिलहाल वे डीजीपी के प्रभार में थे। 

एसके सिंघल वही पुलिस अधिकारी हैं, जिन पर 1996 में सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने हमला किया था। उस समय सिंघल बतौर पुलिस अधीक्षक सिवान में तैनात थे। शहाबुद्दीन को इस मामले में विशेष अदालत ने 2007 में 10 साल की सजा सुनाई थी।

बिहार में डीजीपी के पद पर एसके सिंघल की नियुक्ति को इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि अभी हाल में ही शहाबुद्दीन को बिहार सरकार की पहल पर सीवान से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उनकी इसी सक्रियता और कार्रवाई के चलते शहाबुद्दीन को अदालत ने दोषी माना और उसे सजा दिलवाने में सफलता मिली।










संबंधित समाचार