Agnipath scheme protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में सड़कों पर उतरे युवा, आगजनी और पथराव, रेल ट्रैक जाम, जानिये अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए घोषित नई 'अग्निपथ योजना' का विरोध तेज हो गया है। बिहार के जहानाबाद में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं। कुछ जगहों पर आगजनी और पथराव की भी खबरें हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में सड़कों पर उतरे युवा
अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में सड़कों पर उतरे युवा


पटना/नई दिल्ली:  भारतीय सेना में भर्ती के लिए घोषित नई 'अग्निपथ योजना' का विरोध तेज हो गया है। बिहार के जहानाबाद में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं। जहानाबाद के अलावा कुछ अन्य जगहों भी छात्र इस योजना के विरोध कर रहे हैं। बक्सर में भी छात्रों का सड़कों पर भारी बवाल जारी है।

जहानाबाद में 'अग्निपथ योजना'  का विरोध कर रहे युवाओं ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया। कुछ जगहों पर आगजनी और पथराव की भी खबरें हैं। बिहार के जहानाबाद और बक्सर में छात्रों का बवाल जारी है। यहां छात्रों ने सड़कों को जाम किया और आगजनी भी हुई। छात्रों ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की।

सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में छात्रों ने कल भी उग्र प्रदर्शन किया था। आरा में छात्रों का उग्र प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है। अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने आरा में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। छात्र केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़क से लेकर रेलवे ट्रक तक छात्रों उग्र प्रदर्शन जारी है।










संबंधित समाचार