Bihar: 19 लोगों की जान लेने वाले गोपालगंज शराबकांड के 9 दोषियों को फांसी, 4 महिलाओं को आजीवन कारावास

बिहार के गोपालगंज में 19 लोगों की जान लेने वाले शराबकांड मामले के नौ दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जबकि चार महिलाओं को आजीवन कारावास मिला है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इस पूरे केस के मामले में

Updated : 5 March 2021, 5:17 PM IST
google-preferred

पटना: आज से लगभग साढ़े चार साल पहले 19 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले गोपालगंज के बेहद चर्चित खजुरबानी शराबकांड में नौ दोषियों को फांसी की सुनाई गई जबकि चार महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। इस मामले में 14 लोगों को आरोपित बनाया गया था, जिसमें एक की ट्रायल के दौरान जेल में ही मौत हो गई थी। गोपालगंज की जिला अदालत ने आज इस मामले में सुनवाई की फांसी समेत आजीवन कारावास की सजा का ऐलान किया। 

गोपालगंज की जिला अदालत द्वारा दोषियों को फांसी व आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद आरोपितों समेत उनके परिजनों के चेहरे लटक गये। कुछ दोषियों के परिजनों द्वारा हंगामा करने की भी कोशिश की गई। आरोपितों के परिजनों ने जिला अदालत के इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देने की बात कही है। ।

बता दें कि गोपालगंज में 16 अगस्त 2016 को खुजरबानी में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी। इस शराबकांड की चर्चा सड़क से संसद तक हुई थी। इस मामले में कुल 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया गया, जिसमें से एख आरोपी की मौत हो चुकी है। शेष 13 लोगों को अदालत ने आज सजा सुना दी है। 

Published : 
  • 5 March 2021, 5:17 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement