Bihar: बिहार विधानसभा घेराव के दौरान जमकर बवाल, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप गिरफ्तार, पथराव-लाठीचार्ज, कई घायल

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा के घेराव के लिए निकले राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के मार्च के दौरान पटना में जमकर बवाल मच गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत के बाद पथराव व लाठीचार्ज में कई घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने दी गिरफ्तारी
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने दी गिरफ्तारी


पटना: राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बिहार विधानसभा के घेराव के दौरान पटना में जमकर बवाल मच गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ता आपस में भिड़ पड़े। जिसके बाद हुए पथराव और लाठीचार्ज के बीच दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। जमकर तोड़फोड़ की गई। विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने इस बीच गिरफ्तारी दे दी।  

राजधानी के पटना गांधी मैदान के पास स्थित जेपी गोलंबर से निकले आरजेडी के मार्च के दौरान जमकर उपद्रव हुआ। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन द्वारा भीड़ और सार्वजनिक प्रदर्शन की मनाही करने के बाद आरजेडी नेता व कार्यकर्ता आज काफी संख्‍या में जेपी गोलंबर के पास इकट्ठा हुए और वे यहां से विधानसभा के लिए रवाना हुए। 

विधान सभा घेराव के लिये जाते आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जेपी गोलंबर के पास पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद डाकबंगला चौराहे पर उनकी पुलिस-प्रशासन से जबर्दस्‍त झड़प हुई। तोड़फोड़, लाठीचार्ज, वाटर कैनन के कारण कम से कम दो दर्जन कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए हैं। 

पुलिस ने मार्च का नेतृत्‍व कर रहे तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया। तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव ने गिरफ्तारी दी।  










संबंधित समाचार