Agnipath Scheme Protes: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार समेत इन राज्यों में प्रदर्शन, आगजनी और तोड़फोड़ जारी

डीएन ब्यूरो

सेना में भर्ती के लिये केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन बढता जा रहा है। युवा और छात्र लगातार तीसरे दिन बिहार के विभिन्न जिलों में रेलवे को प्रमुख रूप से निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ तथा आगजनी कर रहे हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में आगजनी
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में आगजनी


पटना/नई दिल्ली: सेना में युवाओं की भर्ती और चार साल की संक्षिप्त अवधि के लिए संविदा पर बहाली की केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। बिहार से दो दिन पहले शुरू हुआ छात्रों और युवाओं का प्रदर्शन देश के सात राज्यों में फैल चुका है। प्रदर्शनकारियों ने आज लगातार तीसरे दिन बिहार के विभिन्न जिलों में रेलवे को प्रमुख रूप से निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ तथा आगजनी की।

 

अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में भर्ती के अभ्यर्थी शुक्रवार को सुबह से ही सड़क और रेल पटरियों पर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं । इसके कारण राष्ट्रीय उच्च पथों और कई रेल खंडों पर आवागमन प्रभावित हुआ है ।

कई रेल गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है वहीं राष्ट्रीय उच्च पथों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं । 

हरियाणा के नारनौल में प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। यहां पुलिस को छात्रों पर हल्का बल इस्तेमाल करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के बलिया में कुछ छात्रों ने ट्रेन को आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। 










संबंधित समाचार