Patiala Violence: पटियाला में दो संगठनों में टकराव के बाद माहौल तनावपूर्ण, शाम सात बजे से कर्फ्यू, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पंजाब के पटियाला में शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से निकाले गए खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान कुछ सिख संगठन और शिवसैनिक आमने-सामने आ गये। दोनों तरफ से तलवारें लहराई गईं और पथराव किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये पूरा अपडेट

पटियाला में दो संगठनों में टकराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण
पटियाला में दो संगठनों में टकराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण


पटियाला: पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से निकाले गए खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च में के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के दौरान खुलेआम तलवारें लहराई गईं और पत्थरबाजी की गई। जिसके बाद से शहर में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। झड़प मं चार लोगों के घायल होने की खबर है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शाम शाम सात बजे कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। 

जानकारी के खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के विरोध में कुछ गर्म ख्याली सिख युवकों ने भी मार्च निकाला। उन्होंने शिव सैनिकों को 'बंदर सेना' नाम देते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी दौरान काली माता मंदिर में हिंदू और सिख संगठनों में भिड़ंत से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। 

मौके को काबू करने के लिए एसएसपी ने पहुंचकर 15 राउंड हवाई फायर किए। इस दौरान एक हिंदू नेता और थाना त्रिपड़ी के एसएचओ कर्मवीर सिंह घायल हुए। डीसी साक्षी साहनी ने शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक जिले में कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं।

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। जिसमें लोगों का एक वर्ग हवा में तलवारें लहराते और नारे लगाते देखा जा सकता है। स्थिति बढ़ने पर कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों से भी बहस की। वीडियो में एक व्यक्ति एक मंदिर के पास एक इमारत के ऊपर खड़ा है और पत्थर फेंक रहा है।










संबंधित समाचार