यात्री गण ध्यान दें! प्रदर्शन और नाकाबंदी के कारण 46 एक्सप्रेस तथा यात्री ट्रेनें रद्द, जानिये पूरा अपडेट

कुर्मी समुदाय द्वारा पश्चिम बंगाल में दो रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन तथा नाकाबंदी के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने बुधवार को कम से कम 46 एक्सप्रेस तथा यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया और आठ अन्य को उनके गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2023, 1:29 PM IST
google-preferred

कोलकाता:  कुर्मी समुदाय द्वारा पश्चिम बंगाल में दो रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन तथा नाकाबंदी के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने बुधवार को कम से कम 46 एक्सप्रेस तथा यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया और आठ अन्य को उनके गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया गया। 

एसईआर की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-टाटानगर खंड के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खेमासुली स्टेशन और आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल खंड के पुरुलिया जिले के कुस्तौर स्टेशन पर कुर्मी समुदाय के सदस्यों द्वारा सुबह पांच बजे से किए जा रहे प्रदर्शन के मद्देनजर 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, 12021 हावड़ा बारबिल जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि कुर्मी समुदाय अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा मांग रहा है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल, 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल, 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल, 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल, 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस, 18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस, 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल, 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस, 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस, 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल ट्रेन आदि को भी रद्द किया गया है। इनके अलावा आठ अन्य ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले बीच में ही रोक दिया गया।

Published : 

No related posts found.