पावर फाइनेंस के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश

डीएन ब्यूरो

नई दिल्ली लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश की है।

पावर फाइनेंस के चेयरमैन (फाइल)
पावर फाइनेंस के चेयरमैन (फाइल)


नई दिल्ली: लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश की है।

वह फिलहाल कंपनी की निदेशक हैं और बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) की पहली महिला चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) होंगी।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

लोक उद्यम चयन बोर्ड ने आठ मई को जारी अधिसूचना में कहा कि उसने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के सीएमडी पद के लिये परमिन्दर चोपड़ा के नाम की सिफारिश की है।

वाणिज्य में स्नातक और कॉस्ट अकाउंटेंट परमिन्दर के पास बिजली क्षेत्र में काम करने का 35 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने एनएचपीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें | Dhananjay Joshi: धनंजय जोशी को दूरसंचार उद्योग निकाय डीआईपीए का अध्यक्ष किया गया नियुक्त, जानिये उनके बारे में

 










संबंधित समाचार