संसद पर आतंकी हमले की 17वीं बरसी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भारतीय संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की आज 17 वीं बरसी है। इस दिन शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या हुआ था उस दिन….

Updated : 13 December 2018, 10:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की आज 17 वीं बरसी है। इस दिन शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 13 दिसंबर, 2001 को संसद भवन पर आतंकी हमले हुए थे जिसमें कई लोग शहीद हो गये थे। 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि आज के दिन 2001 में आतंकवादियों से संसद की रक्षा करते समय शहीद हुए वीरों को कृतज्ञ राष्ट्र का नमन। आतंक फैलाने वाली शक्तियों ने हमारे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला किया था लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। और हम उन्हें कभी सफल नहीं होंगे देंगे।

यह आंतकी हमला सुबह 11:30 मिनट पर शुरू किया गया था। एके-47 से लैस पांचों आतंकियों ने संसद के गेट नंबर 1 पर खड़ी एक सफेद रंग की कार में बैठकर अंधाधूंध फायरिंग की थी और पूरे हिंदुस्तान को झकझोर कर रख दिया था।

Published : 
  • 13 December 2018, 10:42 AM IST

Related News

No related posts found.