सोशल मीडिया पर Parle-G की जमकर हो रही वाह-वाही, जानें क्या है पूरा मामला

फेमस बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले जी के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2020, 4:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टीआरपी से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद फेमस बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले जी ने एक अहम फैसला लिया है। दरअसल पारले जी ने कहा कि वह जहरीला व भड़काने वाले न्यूज प्रसारित करने वाले न्यूज चैनलों पर विज्ञापन नहीं देगा। 

जहरीला न्यूज प्रसारित करने वाले न्यूज चैनलों को विज्ञापन नहीं

इंडियन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, और कहा पारले प्रोडक्ट्स ने जहरीला न्यूज प्रसारित करने वाले न्यूज चैनलों पर विज्ञापन नहीं देने का निर्णय लिया है। यह चैनल उस प्रकार के नहीं हैं जैसे कंपनी पैसा लगाना चाहती है। आगे लिखा कि बजाज और पारले की अगुवाई में और कंपनियों के जुड़ने का समय आ गया है। 

स्वरा भास्कर ने पारले जी के इस फैसले का किया समर्थन

बता दें कि पारले जी के इस फैसले का सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही हो रही है। वहीं पारले-जी के इस फैसले का बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समर्थन किया है। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा-"येय, थ्री चियर्स पार्ले के लिए।" 

No related posts found.