मिश्रित युगल के दूसरे राउंड में पहुंची सानिया-इवान की जोड़ी

डीएन ब्यूरो

आखिरी फ्रेंच ओपन खेल रहीं सानिया मिर्ज़ा ने मिश्रित युगल मैच के पहले राउंड में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सानिया मिर्ज़ा ने मिश्रित युगल
सानिया मिर्ज़ा ने मिश्रित युगल


पेरिस: अपने टेनिस करियर का आखिरी फ्रेंच ओपन खेल रहीं सानिया मिर्ज़ा ने मिश्रित युगल मैच के पहले राउंड में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है।

भारत की सानिया मिर्ज़ा ने बुधवार को हुए मुकाबले में अपने साथी क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ मिलकर जर्मनी की लॉरा सिगमंड और मेक्सिको के सैंटियागो गोंज़ालेज़ के ख़िलाफ़ 7-6(4), 6-2 से सीधे सेटों में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें | रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे बोपन्ना-मिडलकूप

इस जीत के साथ सानिया-इवान की जोड़ी फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गयी है।महेश भूपति के साथ 2012 में रौलां गैरो जीतने वाली सानिया इस क्ले-कोर्ट ग्रैंड स्लैम में आख़िरी बार खेल रही हैं। उन्होंने इस टेनिस सीज़न के बाद सन्यास लेने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि भारत की टेनिस स्टार 26 मई को अपनी चेकोस्लोवाकिया की साथी लुसी ह्राडेका के साथ पहले राउंड में इटली की जासमीन पाओलिनी और मार्टिनी ट्रेविसान का सामना करेंगी। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | फेडरर ने नडाल को पछाड़ा, फाइनल में जोकोविच से मैच










संबंधित समाचार