

पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य घोषित की गईं भारतीय रेस्लर विनेश फोगाट के समर्थन में अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज खुलकर सामने आये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य घोषित की गईं भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के समर्थन में अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज खुलकर सामने आये हैं।अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज ने पेरिस ओलंपिक्स संघ के सामने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विनेश फोगाट को महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हे फाइनल मैच से पहले डिसक्वालिफाई कर दिया गया, जिससे करोड़ो हिंदुस्तानियों का सपना टूट गया।
अब विनेश फोगाट के समर्थन में देश के साथ-साथ विदेशो से भी समर्थन मिलता नजर आ रहा हैं, इसी कड़ी में अब अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज ने फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग रखी हैं।