प्रेमिका से भागकर शादी करने वाले युवक के माता-पिता की पिटाई

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में एक युवक के अपनी प्रेमिका के साथ भागकर शादी करने के बाद लोगों ने युवक के माता-पिता पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2023, 7:17 PM IST
google-preferred

चिक्कबल्लापुर:  कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में एक युवक के अपनी प्रेमिका के साथ भागकर शादी करने के बाद लोगों ने युवक के माता-पिता पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के मुताबिक जिले के गुडीबांदा तालुक के दपर्थी गांव में हुई इस घटना के सिलसिले में लड़की के पिता और उसके तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि युवक-युवती ने रविवार को घर से भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। अगले दिन जब लड़की के परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो वे लड़के के घर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और शादी के बारे में जानकारी होने का आरोप लगाते हुए लड़की के रिश्तेदारों ने लड़के के परिवार के साथ मारपीट की। लड़के के माता-पिता को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पीड़ितों ने एक शिकायत में आरोप लगाया कि उन पर पांच से अधिक लोगों ने सरियों और लाठी -डंडों से हमला किया।

पुलिस ने लड़के के परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

No related posts found.