दिल विल प्यार व्यार: नाबालिग छात्र को लेकर फरार हुई महिला टीचर, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्यूशन पढ़ने गये 11वीं कक्षा के नाबालिग छात्र को लेकर फरार हुई महिला टीचर को लगभग एक हफ्ते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया है कि टीचर का दिल छात्र पर आ गय था। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 June 2021, 4:32 PM IST
google-preferred

पानीपत: महिला टीचर का दिल अपने स्टूडेंट पर इस कदर आ गया कि वह दुनियादारी और नियम कानून भूल बैठी। घर पर अकेले रहने वाली महिला टीचर अपने नाबालिग शिष्य को लेकर फरार हो गई। नतीजनज वह आज पुलिस की गिरफ्त में हैं। ट्यूशन पढ़ने के लिए गये 11वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र को लेकर फरार हुई महिला टीचर को आखिरकार पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला पानीपत की देशराज कॉलोनी का है, जहां एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली तलाकशुदा टीचर के पास ट्यूशन पढने जाता था। बताया जाता है कि छात्र पर महिला टीचर का दिल आ गया था। लेकिन हमेशा की तरह 29 मई की दोपहर करीब 2 बजे अपने टीचर के घर पढ़ने गया छात्र घर लौटकर नहीं आया। 

छात्र के घर न लौटने से परेशान उसके परिजनों ने उसकी काफी खोज-खबर की। बाद में पता चला कि महिला टीचर अपने शिष्य के साथ फरार हो गई है। इस जानकारी के बाद लड़के के माता-पिता ने महिला टीचर के खिलाफ पुलिस में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस की टीम फरार टीचर को ढूढने में जुट गई।

काफी प्रयासों के बाद पानीपत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से महिला टीचर को नाबालिग लड़के के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही महिला टीचर की काउंसलिंग भी कराई जायेगी।

महिला टीचर से छात्र के अपहरण के पीछे का मकसद जानने की कोशिश की जा रही है। यह मामला गत दिनों से यहां सुर्खियों में बना हुआ था और तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे। अब महिला टीचर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।

Published : 
  • 5 June 2021, 4:32 PM IST

Related News

No related posts found.