मुंबई के सीएसटीएम पर मचा हड़कंप, शख्स ने इस तरह दी जान देने की धमकी

महाराष्ट्र में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने रेलवे अधिकारियों को उस वक्त सकते में डाल दिया, जब वह यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) स्टेशन पर लोहे के ढांचे पर चढ़ गया और अपनी जान देने की धमकी देने लगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2023, 12:40 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने  रेलवे अधिकारियों को उस वक्त सकते में डाल दिया, जब वह यहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) स्टेशन पर लोहे के ढांचे पर चढ़ गया और अपनी जान देने की धमकी देने लगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि करीब आधे घंटे से अधिक समय बाद वह गडग एक्सप्रेस के एक डिब्बे की छत पर कूद गया, जो प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर खड़ी थी। शख्स को हिरासत में ले लिया गया।

‍अधिकारी के मुताबिक, व्यक्ति लोहे के ढांचे पर चढ़ गया और हाईटेंशन ओवरहेड तार पर कूदने की धमकी देने लगा।

एहतियात के तौर पर रेलवे अधिकारियों ने बिजली की आपूर्ति बंद कर दी, यहां तक ​​कि पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाने की कोशिश की कि वह कोई जल्दबाजी न करे।

व्यक्ति नीचे गडग एक्सप्रेस के एक डिब्बे की छत पर कूद गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

No related posts found.