गोवा में नदी में गिरी कार, बचाव अभियान जारी
गोवा में कोर्तालिम गांव के एक पुल की रेलिंग से टकराने के बाद एक कार बुधवार देर रात जुआरी नदी में गिर गयी। कार में चार लोग सवार थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर
पणजी: गोवा में कोर्तालिम गांव के एक पुल की रेलिंग से टकराने के बाद एक कार बुधवार देर रात जुआरी नदी में गिर गयी। कार में चार लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना, दमकल और आपात सेवा तथा गोवा पुलिस के कर्मियों ने कार तथा उसमें सवार लोगों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया। यह हादसा देर रात करीब एक बजकर 10 मिनट पर हुआ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी कार ने पणजी से करीब 15 किलोमीटर दूर कोर्तालिम गांव में एक जुआरी नदी पर बने पुल पर एक कार से आगे निकलने की कोशिश की। इसके बाद कार पुल की रेलिंग से टकरायी और नदी में गिर गयी।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक में हत्या के आरोपी गोवा में हुआ गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि चश्मदीदों के अनुसार, कार में कम से कम चार लोग सवार थे और इसे एक महिला चला रही थी।
उन्होंने बताया कि गोवा पुलिस के साथ तटरक्षक जहाज, नौकाओं, दमकल और आपात सेवाओं के कर्मियों ने वाहन का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया, लेकिन अंधेरे के कारण कार का पता नहीं लगाया जा सका।
अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय नौसेना के गोताखोर भी बृहस्पतिवार सुबह तलाश एवं बचाव अभियान में शामिल हो गए।’’
यह भी पढ़ें |
भाजपा प्रवक्ता बोले- जानबूझकर धर्म परिवर्तन करने से कोई परेशानी नहीं
यह पुल दक्षिण गोवा में मडगांव और पणजी शहरों के बीच एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। (भाषा)