केरल में दो बसों की भीषण टक्कर, 9 यात्रियों की मौत, 40 लोग घायल

केरल में वडक्कनचेरी के निकट मंगलम में गुरूवार तड़के एक पर्यटक बस और सरकारी केएसआरटीसी बस टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2022, 12:19 PM IST
google-preferred

पलक्कड़: केरल में वडक्कनचेरी के निकट मंगलम में गुरूवार तड़के एक पर्यटक बस और सरकारी केएसआरटीसी बस टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये है।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि पलक्कड़ जिले के मंगलम में रात 1205 बजे कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही बस कोएक पर्यटक बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का केरल में हुआ समापन, अब तमिलनाडु में शुरू होगी पदयात्रा

टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के समय बस में एर्नाकुलम में मार बेसिल के विद्यानिकेतन स्कूल के 42 छात्र और पांच शिक्षक सवार थे।

यह भी पढ़ें: 21वें दिन शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ भारी संख्या में जुटे लोग

सभी घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल, त्रिशूर मेडिकल कॉलेज, अलाथुर तालुक अस्पताल और वडक्कनचेरी के एक निजी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिसमें 10 की हालत गंभीर बतायी गई है।(वार्ता)

No related posts found.