पाकिस्तान की मौसम विज्ञानने कहा , बिपरजॉय चक्रवात के पाकिस्तान में दस्तक देने का अनुमान नहीं

पाकिस्तान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि अरब सागर में बने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के देश में दस्तक देने का अनुमान नहीं है, लेकिन सिंध और बलूचिस्तान में तटीय क्षेत्रों में अधिकारियों को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 June 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि अरब सागर में बने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के देश में दस्तक देने का अनुमान नहीं है, लेकिन सिंध और बलूचिस्तान में तटीय क्षेत्रों में अधिकारियों को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के विशेषज्ञों के हवाले से खबर दी है कि शुक्रवार रात तक ‘बिपरजॉय’ कराची से लगभग 1,120 किमी दूर स्थित था। कराची और लाहौर के बीच भी तकरीबन इतनी ही दूरी है।

पीएमडी ने कहा, 'बिपरजॉय ने अपना रास्ता बदल लिया है और पिछले 12 घंटे के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वोत्तर दिशा की ओर चला गया है।”

पीएमडी विशेषज्ञों ने कहा कि चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ के पाकिस्तानी तटीय क्षेत्र में दस्तक देने का अनुमान नहीं है, लेकिन यह मकरान तट को छू सकता है।

हालांकि, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) जोखिम नहीं ले रहा है और उसने 'बहुत गंभीर' चक्रवाती तूफान के मद्देनजर, सिंध और बलूचिस्तान में संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी।

एनडीएमए ने मछुआरों को 13 जून तक समुद्र में नहीं जाने की भी सलाह दी। पीएमडी ने मछुआरों को 12 जून से समुद्र में जाने से बचने की भी सलाह दी, क्योंकि अरब सागर में स्थिति तूफान और ऊंची लहरों के कारण मछली पकड़ने के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

Published : 
  • 10 June 2023, 6:43 PM IST

Related News

No related posts found.