राइफल और गोलियां लेकर भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया
पाकिस्तान से एके राइफल और तीन दर्जन से ज्यादा गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया।
नई दिल्ली/गुरदासपुर: पाकिस्तान से एके राइफल और तीन दर्जन से ज्यादा गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के मेल्टा गांव के पास बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे ‘हेक्साकॉप्टर’ दिखा।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग खेत से बरामद की 5.5 किलोग्राम हेरोइन,जानिये पूरा मामला
प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया। उन्होंने बताया कि तड़के पूरे इलाके की घेराबंदी की गई जिसमें पुलिस ने भी मदद की।
प्रवक्ता के मुताबिक, नबी नगर गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन, एक एके राइफल, दो मैगज़ीन और 40 गोलियां बरामद हुईं।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बरामद हुआ पाकिस्तानी ड्रोन