पाकिस्तान पुलिस ने बड़ा आतंकी हमला टाला, 10 आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान में पुलिस ने एक बड़ा आतंकी हमला टालते हुए 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी चीनी नागरिकों सहित विदेशी लोगों पर हमले की साजिश रच रहे थे और पंजाब प्रांत में मुहर्रम जुलूस को बाधित करने की योजना बना रहे थे।

Updated : 29 July 2023, 10:29 AM IST
google-preferred

लाहौर: पाकिस्तान में पुलिस ने एक बड़ा आतंकी हमला टालते हुए 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी चीनी नागरिकों सहित विदेशी लोगों पर हमले की साजिश रच रहे थे और पंजाब प्रांत में मुहर्रम जुलूस को बाधित करने की योजना बना रहे थे।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने प्रांत के लाहौर, अटक, सरगोधा, गुजरांवाला, मुल्तान और डेरा गाजी खान जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियानों में गिरफ्तारियां कीं।

सीटीडी ने एक बयान में कहा, “पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर चीनी नागरिकों समेत अन्य विदेशी लोगों पर होने वाले बड़े आतंकी हमले को टाल दिया।”

बयान के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादी प्रतिबंधित संगठनों तहरीक तालिबान पाकिस्तान(टीटीपी), दाएश(आईएसआईएस), सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान और लश्कर झांगवी(एलईजे) से संबंधित हैं।

आतंकवादियों के कब्जे से छह हथगोले, एक आईईडी, 893 ग्राम विस्फोटक, सात डेटोनेटर्स आदि के साथ प्रतिबंधित संगठनों का साहित्य बरामद हुआ।

बयान में कहा गया,'' आतंकवादी प्रांत में मुहर्रम के जुलुस को बाधित करने के साथ ही महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थानों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाना चाहते थे।''

संदिग्धों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया है।

 

Published : 
  • 29 July 2023, 10:29 AM IST

Related News

No related posts found.