Sports: 28 साल की उम्र में इस धुरंधर गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, ये है वजह

इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें कौन है वो खिलाड़ी।

Updated : 17 December 2020, 3:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है ककि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट के बर्ताव से दुखी होकर आमिर ने यह फैसला लिया है।

ट्विटर पर मोहम्मद आमिर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कई बातें कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आमिर कह रहे हैं कि 'मुझे नहीं लगता कि मैं इस प्रबंधन में क्रिकेट खेल सकता हूं। मुझे लगता है कि इस बार मुझे क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। मेरा मानसिक रूप से शोषण हो रहा है।मुझे नहीं लगता कि मैं इस शोषण को और ज्यादा झेल सकता हूं। मैंने 2010 से 2015 तक काफी शोषण सहा है।

बता दें कि पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। जून 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 259 विकेट हासिल किये। 

Published : 
  • 17 December 2020, 3:42 PM IST

Related News

No related posts found.