

पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे के पास हुए धमाके में 7 की मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक बच्चे घायल हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे के पास जोरदाक धमाका होने की खबर है। इस धमाके में अब तक 7 की मौत हो गई है और 70 से अधिक बच्चों के घायल होने की खबर है। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस ब्लास्ट के मदरसे के अंदर होने की बात कही जा रही है।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अभी तक धमाके के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह सिलेंडर ब्लास्ट है। हालांकि, मौके पर पहुंचे अफसर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
सभी घायलों को इलाज के लिये नजदीक के एलआर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
No related posts found.