खस्ताहाल पाकिस्तान को चीन से मिली बड़ी मदद, दिया 15 अरब रुपये का लोन

चीन में पाकिस्तान के घटते विदेशी मुद्रा भंडार के संकट को देखते हुए 15 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 2.3 अरब डॉलर) का ऋण आज स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के खाते में जमा कराया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2022, 12:44 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: चीन ने पाकिस्तान के घटते विदेशी मुद्रा भंडार के संकट को देखते हुए 15 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 2.3 अरब डॉलर) का ऋण आज स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के खाते में जमा कराया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, ''मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 अरब पाकिस्तानी रुपये (करीब 2.3 अरब डॉलर) का चीनी ऋण आज स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के खाते में जमा कर दिया गया है। इससे हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है।''(वार्ता)