पाकिस्तान ने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को भ्रष्टाचार रोधी संस्था का प्रमुख नियुक्त किया

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान ने शनिवार को एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को देश की भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था का प्रमुख नियुक्त किया। विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शनिवार को एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को देश की भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था का प्रमुख नियुक्त किया। विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के पूर्व अध्यक्ष आफताब सुल्तान के इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद यह नियुक्ति हुई है। सुल्तान ने तब इस्तीफा दे दिया था जब उन्हें संघीय सरकार द्वारा “कुछ चीजें” करने के लिए कहा गया, जो “उन्हें अस्वीकार्य” थीं।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच शनिवार को हुए विचार-विमर्श के बाद पाकिस्तानी सेना के पूर्व कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नजीर अहमद बट को एनएबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्ति) बट 67वें पीएमए लॉन्ग कोर्स से हैं। वह पेशावर कोर कमांडर के रूप में काम कर चुके हैं।

कैबिनेट द्वारा उनके नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद कानून और न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की।

 










संबंधित समाचार